सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में CSK चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया। जिसमें एक बार फिर कप्तान धोनी की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
CSK ने DD को दिया था 212 का विशाल लक्ष्य
दिल्ली के सामने CSK चेन्नई ने 212 रनों की विशाल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम काफी प्रयासों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
- दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 79 रन बनाए।
- विजय शंकर ने 31 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए।
महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम के तरफ से 211 रन बनाये गए। जिसमें चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 78 रन 40 गेंदों में बनाए।
- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली।
- अंबाती रायुडू ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए।
ये भी पढ़ें – Night Riders के खिलाफ फीकी पड़ी कोहली की अर्धशतकीय पारी