Breaking News

फिल्म ये साली आशिकी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म ये साली आशिकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है इस फिल्म में बॉलीवुड के मोगैम्बो अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी  शिवालिका ओबेरॉय ने अहम भूमिका अदा किया है चिराग रूपारेल के निर्देशन में बन रही फिल्म ये सारी आशिकी का ट्रेलर बहुत ज्यादा धमाकेदार है यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सस्पेंस का तड़का भी देखने को मिल रहा है

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि इससे पहले सोमवार का फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया था फिल्म ये साली आशिकी से अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी  शिवालिका ओबेरॉय दोनों बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी

फिल्म ये साली आशिकी का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है, जो आपकी सिर चकरा देगी ये साली आशिकी के ट्रेलर में वर्धन पुरी एक साइको के भूमिका में नजर आ रहे हैं फिल्म में वर्धन जहां पुलिस को अपने  शिवालिका के कालेज जीवन की लव स्टोरी  संबंध विच्छेद के बारे में बताते है, वहीं दूसरी ओर शिवालिका एक अलग ही कहानी बयां करती दिख रही हैं ट्रेलऱ में वर्धन पुरी एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय के जान के पीछे हाथ धोकर पीछ पड़े दिख रहे हैं

About Samar Saleel

Check Also

Happy Birthday Varun Dhawan: जब बास्केटबॉल कोर्ट पर दिल हार बैठे वरुण, जानें किसके लिए तेजी से धड़कने लगा दिल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर ...