Breaking News

सिर्फ 8,499 रुपये में 6000 mAh की बैटरी वाला स्‍मार्टफोन, जानें कब और कहां होगी सेल

हांगकांग स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड Tecno Mobile ने 6000 एमएच बैटरी वाला स्मार्टफोन Spark Power लॉन्च किया है. 8,499 रुपये वाला इस फोन की बिक्री 1 दिसंबर से Flipkart पर शुरू होगी. पॉपुलर ब्रांड सीरीज ने भारत में इस वर्ष फेस्टिव सीजन में डेब्यू किया था. Tecno Spark Power इसमें नया लेटेस्ट एडिशन होगा.

यह स्मार्टफोन भारत में टेक सेवी मिलेनियल्स को टारगेटेड है. Tecno Mobile ने दावा किया कि एक बार फोन को चार्ज करने के बाद 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे कॉलिंग, 17 घंटे गेमिंग और 200 घंटे गाने सुने जा सकते हैं. स्मार्टफोन दो कलर डॉन ब्लू और एलपेनग्लो गोल्ड में उपलब्ध होगा.

लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, 6.35 इंच डॉट नॉच AMOLED स्क्रीन, क्वाड फ्लैश के साथ इंटेलिजेंट ट्रिपल रियर कैमरा किट और एडवांस HiOS फीचर. डिवाइस में एफ1.85 एपर्चर के साथ 13 एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा, 2 एमपी डेप्थ-सेंसिंग लेंस कैमरा और अतरिक्त तौर पर 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 8 एमपी कैमरा दिया गया है. यह गूगल लेंस फीचर के साथ भी आता है.

ड्यूल फ्लैश इनोवेशन और एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी के साथ स्पार्क पॉवर में सेल्फी के लिए 13 एमपी का कैमरा दिया गया है. इसमें छह लेवल में ब्यूटी मोड दिए गए हैं. 2.0 गीगाहट्र्ज ओक्टा-कोर हेलीओ पी22 चिपसेट होने के साथ साथ इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है.

टेक्नो स्पार्क पॉवर में ट्रिपल कार्ड स्‍लॉट दिया गया है. यूजर ड्यूल सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड एक ही समय में प्रयोग में ला सकता है. इसमें 256 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट करता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...