राष्ट्रीय लोकदल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना एडवोकेट ने उप्र में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमलोें के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुये प्रदेश सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल लागू किये जाने की मांग की है।
सक्सेना ने कहा कि योगी सरकार में लगातार पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। आज जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले अधिवक्ताओं पर गुण्डों एवं माफियाओं द्वारा सरेआम कचेहरी के अन्दर हमले किये जाते हैं जिससे अधिवक्ता वर्ग में अपनी सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है।
उन्होंने बुलंदशहर कोर्ट परिसर में हुये हमले तथा लखनऊ न्यायालय परिसर में हुये विस्फोट का हवाला देते हुये कहा कि जब कोर्ट में न्यायधीष एवं अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो आम जनता अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।
उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की मा. उच्च न्यायालय की तर्ज पर कोराना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालयों में भी विशेष स्कैनर व मेडिकल जांच की सुविधा तत्काल मुहैया करायी जाय।