Breaking News

नाइजीरिया में बोको हराम के जिहादियों ने 19 मवेशी चरवाहों को उतरा मौत के घाट

उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में बोको हराम के जिहादियों ने 19 मवेशी चरवाहों को मौत के घाट उतार दिया है। असैन्य मिलिशिया सूत्रों और स्थानीय निवासियों ने रविवार को बताया कि जातीय फलानी चरवाहों के मवेशियों को निशाना बनाकर कई सशस्त्र हमले किए गए जिसके बाद उन्होंने बोको हराम पर हमला किया।


इससे कैमरून के साथ लगती सीमा के समीप फुहे गांव में संघर्ष शुरू हो गया। जिहादी विरोधी मिलिशिया के नेता उमर काचाला ने बताया, ”चरमपंथियों ने मुठभेड़ में 19 चरवाहों की गोली मारकर हत्या कर दी।” काचाला ने बताया कि मृत चरवाहों के शव पुलिस के पास भेजे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बोको हराम ने किसानों, चरवाहों और लकड़हारों पर उनसे लड़ रही सेना तथा स्थानीय मिलिशिया के लिए जासूसी करने तथा सूचना देने का आरोप लगाते हुए उन पर हमले तेज कर दिए हैं।

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...