Breaking News

कांवड़ मेले में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने हेतु उत्तर रेलवे की गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊ। कांवड़ मेले के लिए यात्रियों को सुविधाजनक एवम् सुरक्षित यात्रा प्रदान करने हेतु नियमानुसार गाड़ियों में 14. जुलाई से 26 जुलाई तक अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

कांवड़ मेले में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने हेतु उत्तर रेलवे की गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे उनमें गाड़ी संख्या 04360/59 (हरिद्वार- चंदौसी), गाड़ी संख्या 04374/73 (देहरादून – सहारनपुर), गाड़ी संख्या 04376/75 (बरेली – अलीगढ़), गाड़ी संख्या 04378/77 (बरेली अलीगढ़), गाड़ी संख्या 04334/33 (नजीबाबाद गजरौला), गाड़ी संख्या 04394/93 (गजरौला – अलीगढ़) आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी 

About reporter

Check Also

घर के बाहर बेटा सीख रहा था कार, अचानक अनियंत्रित हुए वाहन ने पिता को राैंदा, अस्पताल में माैत

रामपुर:बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में घर के पास कार सीख रहा युवक नियंत्रण खो बैठा। कार ...