Breaking News

भारतीय टीम के सेलेक्सन पैनल को लेकर गांगुली ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इतना ही नहीं उनकी कमेटी के एक और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। अगले साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की टीम का चयन कौन करेगा, इसको लेकर पहले कहा जा रहा था कि एक नए सेलेक्सन पैनल का गठन होगा और उस पर यह जिम्मेदारी होगी। शुरूआत में आई मीडिया रिपोर्ट में गांगुली ने जो बयान दिए उसके आधार पर कयास लगाए गए थे कि पुरानी सेलेक्शन कमेटी की जगह नई सेलेक्शन कमेटी का गठन होगा, लेकिन प्रसाद ने ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया।

वहीं अब सौरव गांगुली का ताजा है उसके आधार पर इस बात के संकेत मिल रहे है कि एमएसके प्रसाद का पत्ता कटना तय है। सौरव गांगुली के बयान से एक बात को साफ हो जाती है कि एम एस के प्रसाद को दोबारा मौका मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। एम एस के प्रसाद जब टीम इंडिया के चयनकर्ता थे तो वो टीम इंडिया की नंबर चार की समस्या नहीं खोज पाए थे। वहीं लगातार फ्लॉप होने के बाद भी पंत का टीम में शामिल करने का उनका फैसला समझ नहीं आया।

बता दें, सौरव गांगुली ने भले ही चयनकर्ता के रूप में किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन मीडिया में लगातार भारतीय चयनसमिति के नए प्रमुख के रूप में लक्ष्‍मण शिवरामाकृष्‍णन का नाम चल रहा है।ने इंडियन क्रिकेट चयनसमिति को लेकर साफ बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि चयनसमिति में केवल 2 बदलाव किए जाएंगे और इसमें पूरी तरह तब्‍दीली नहीं आएगी। सौरव गांगुली ने कहा कि वर्तमान चयनसमिति से केवल दो सदस्‍यों को बदला जाएगा। वहीं देवांग गांधी, जतिन परांजपे व शरणदीप सिंह के कार्यकाल में अभी एक साल बचा है और ये अभी बने रहेंगे। सौरव गांगुली ने कहा, ‘क्रिकेट सलाहकार समिति बनाने के लिए 2-3 दिन का समय लगेगा। अभी से किसी का नाम बताने का कोई मतलब नहीं है ।

About News Room lko

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...