Breaking News

अन्नामलाई की अनुपस्थिति में तमिलनाडु के लिए भाजपा ने उठाया कदम, छह सदस्यीय समिति का किया गठन

चेन्नई। तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ब्रिटेन दौरे पर हैं। ब्रिटेन में वह शैक्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अन्नामलाई की अनुपस्थिति में शुक्रवार को पार्टी के मामलों में निर्णय लेने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया।

शरद पवार ने Z+ सुरक्षा लेने से किया इनकार, कहा- मुझे नहीं पता सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही

अन्नामलाई की अनुपस्थिति में तमिलनाडु के लिए भाजपा ने उठाया कदम, छह सदस्यीय समिति का किया गठन

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य एच राजा समिति के संयोजक होंगे। इस समिति में राज्य उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती और प्रोफेसर के कनागसाबापति, एम मुरुगानंदम और प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन, दोनों राज्य महासचिव और राज्य कोषाध्यक्ष एसआर शेखर सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

समन्वय समिति प्रदेश कोर समिति से चर्चा कर पार्टी गतिविधियों पर निर्णय लेगी। बता दें कि अन्नामलाई तीन महिनों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम में शामिल होने ब्रिटेन गए हैं।

‘पापा की नौकरी चली गई, कर्जे में…’, पिता के साथ तस्वीर साझा कर उद्यमी ने याद किए पुराने दिन

About News Desk (P)

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किये गए दीनदयाल उपाध्याय, बीकेटी में गोष्ठी आयोजित

Lucknow। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान (Deen Dayal Upadhyaya State Rural Development Institute), बख्शी ...