Breaking News

कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने अभी तक सात प्रस्तावों पर लगाई मुहर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह 9रू30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में सात फैसलों पर मुहर लगी जिसमें 4200 करोड़ के अनुपूरक अनुदान और इससे संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी दी गई।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

जेम पोर्टल के जरिए होगी अब आउटसोर्सिंग की भर्तियां।
बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के संयुक्त शिक्षक चयन आयोग को मंजूरी।
आरओबी बनेंगे और सड़कें चैड़ी होंगी।
इसके अलावा यूपी में ईडीएफसी रूट पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। वर्ष-2019-20 में विकास खंडों को दो लेन मार्ग से जोड़े जाने वाली योजना के तहत फिरोजाबाद में सिरसागंज रपड़ी मार्ग से विकास खंड मदनपुर मार्ग तथा जनपद उन्नाव में विकास खंड माखी को रऊ-माखी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) को चैड़ा करके दो लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
पीसीएस के खिलाफ कार्रवाई को दी मंजूरी।
माटी कला के विकास और रोजगार के लिए देंगे वित्तीय सहायता।

About Samar Saleel

Check Also

एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत होगी : केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...