औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चाचौड़ा में पिछले कई दिनों से electrical theft की शिकायत विद्युत मंडल चाचौड़ा को प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते विद्युत मंडल ने कई बार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अधिकारी को अवगत भी कराया। लेकिन संस्था के अधिकारी द्वारा विद्युत चोरी पर प्रतिबंध नहीं लगाने पर विद्युत मंडल अधिकारी मनोज मधुराज ने अपनी विद्युत मंडल की टीम को ले जाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चाचौड़ा पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही जिस पोल से विद्युत की चोरी की जा रही थी, उस पोल पर लगी केबल को विद्युत मंडल द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया।
electrical theft, अधिकारियों ने कूलर, लाइट और पंखे चलते पाया
विद्युत चोरी के मामले में जब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के अधिकारी एन यू कुरैशी से पूछा गया तो कुरैशी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा विद्युत मंडल में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जा चुका है। अभी हम ठेकेदार से बात कर कर लाइट जला रहे हैं। विद्युत चोरी के मामले में ही जब विद्युत मंडल सुपरवाइजर मनीष मधुराज से पूछा गया तो विद्युत मंडल अधिकारी द्वारा बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिस पर हमारी टीम ने निरीक्षण किया तो पाया गया कि ITI भवन में लाइट पंखे वाटर कूलर आदि सभी चोरी की लाइट से चलाए जा रहे थे। इसी संबंध में हमारे ओर से धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी का मामला बनाया गया।
रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार