Breaking News

प्रयत्न के दिनों में इस एक्ट्रेस के साथ रात बिताने के लिये तड़पते थे यह डायरेक्टर्स, भेजने लगे…

बॉलीवुड में मीटू अभियान की आरंभ करने वाली तनुश्री दत्ता के बाद अब तक कई एक्ट्रेस सामने आकर अपनी आपबीती बता चुकी हैं जो आपने सुनी ही होंगी

ऐसे में इस लिस्ट में बीते दिनों जरीन खान  सुरवीन चावला का नाम शामिल हुआ था  अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अबराम का नाम शामिल हो गया है हाल ही में एली ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उनके साथ बदसलूकी हुई थी

जी हाँ, हाल ही में पिंकविला को दिए एक साक्षात्कार में एली ने कहा, ”अपने प्रयत्न के दिनों जब वो डायरेक्टर्स से मिलती थीं तो वो उनसे अजीब तरह से हाथ मिलाया करते थे  जब उन्हें अपने दोस्त से इस बात का कारण पता चला तो वो दंग रह गई थीं ” जी हाँ, हाल ही में एली ने बताया- ”मैं दो डायरेक्टर्स से मिली, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाते वक्त मेरे हथेली पर अपनी उंगली से स्क्रैच किया.

 मैंने अपने दोस्त से इसका कारण पूछा तो वो ये सुनकर दंग रह गया. उसने फिर बताया कि इसका मतलब था डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था.” वहीं आगे उन्होंने कहा- ”मुझे वजन कम करने के लिए बोला गया. मेरी हाईट कम है  मुझे मेरे दांतों के बारे में भी कहा गया. एक लड़की ने मुझसे बोला कि मैं एक्टर नहीं बन सकती क्योंकि मेरी हाइट कम है. मैंने इग्नोर किया, इंडिया में रहने के दो महीने के अंदर ही मुझे लगने लगा कि शायद मुझसे ये नहीं हो पाएगा.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले सुरवीन चावला ने खुलासा किया कि ”वह पांच बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.” उन्होंने बताया कि ”उनकी बॉडी पर कई निर्देशकों ने भद्दे कमेंट किए थे.

एक डायरेक्टर ने ये तक कह दिया कि मैं आपका क्लीवेज लुक देखना चाहता हूं.” इसी के साथ आगे सुरवीन चावला ने अन्य डायरेक्टर के बारे में बताते हुए बोला था- ”साउथ फिल्मों का एक डायरेक्टर मुझसे कह रहा था कि मैं आपके शरीर का एक-एक इंच देखना चाहता हूं. ये सुनकर मैं अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं. मैं एक ऑडिशन देने गई थी वहां एक इंसान ने मुझसे बोला कि मेरा वजन ज्यादा है, जबकि मेरा वजन केवल 56 किलो था.

About News Room lko

Check Also

ऋतिक रोशन ने ठुकरा दी थी 180 करोड़ की ये फिल्म, जिसकी तैयारियों में लगे 3 साल और VFX पर खर्च हुए 85 करोड़ रुपये

10 साल पहले भारत में एक धांसू फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने पैन इंडिया फिल्मों ...