Breaking News

अंडर-19 चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान प्रियम ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

कप्तान प्रियम गर्ग (110) ने अंडर-19 चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया. प्रियम के शतक के सहारे हिंदुस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराया. हिंदुस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 264 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भी 65 रन की पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने चार विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी मुकाबले में दिखाई ही नहीं दी. भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकालते हुए मेजबान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 150 रन कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैप्टन ब्राइस पार्सन्स ने सबसे ज्यादा 57 व ओपनर एंड्र्यू लोउ ने 45 रन बनाए.

भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से

चार राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें न्यूजीलैंड व जिम्बाब्वे हैं. हिंदुस्तान का अगला मुकाबला रविवार को जिम्बाब्वे से होगा. इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप होगा. जिसमें हिंदुस्तान का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...