मेजबान साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की आरंभ इंग्लिश टीम उम्मीदों के मुताबिक नहीं कर पाई। पहला टेस्ट हारने के बाद यहां इंग्लैंड से पहली पारी में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। मगर टीम अपने प्रदर्शन को सुधार नहीं पाई व शुक्रवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 262 रन ही बना पाई। भले ही टीम दबाव में हैं, मगर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के विकेट ने सारे स्टेडियम को हंसते हंसते लोटपोट कर दिया। दरअसल 231 रन पर डोमिनिक बेस के रूप में 8वां झटका लगने पर ओली पोप (Ollie Pope) का साथ देने के लिए क्रीज पर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) आए। उन्होंने अपना खाता खोला भी, मगर कगिसो रबाडा की शानदार गेंद पर वह बोल्ड हो गए। उनके बोल्ड होने के ढंग ने सबको हंसा दिया।
ब्रॉड रबाडा की यॉर्कर पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे व जैसे ही वह अपने बल्ले को पीछे से आगे की ओर ला रहे थे, बल्ला उनके पिछले पैड में फंस गया व गेंद सीधे जाकर स्टंप पर लग गई।
ओली पोप से उम्मीदटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड (England) टीम की आरंभ बेहद बेकार रही व एक-एक करके विकेट गिरते गए। एक मात्र ओली पोप ही साउथ अफ्रीकन अटैक का सामना कर पा रहे हैं। पोप 56 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि जेम्स एंडरसन 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। अब सिर्फ इसी जोड़ी से उम्मीद है कि वो इंग्लिश टीम की पारी को 300 के पार लेकर जाए। पोप के अतिरिक्त बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। स्टोक्स के अतिरिक्त जो डेनली ने 38, कैप्टन जो रूट (Joe Root) ने 35 व डॉम सिब्ले ने 34 रनों का सहयोग दिया। वहीं साउथ अफ्रीकन गेंदबाज कगिसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर, एनरिच नॉर्तेजे व ड्वेन प्रीटोरियस ने दो- दो विकेट लिए।