मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू (Bengaluru FC) एफसी ने के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा जगह हासिल कर लिया है। श्री कांतिरावा स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मैच में अपने करिश्माई कैप्टन सुनील छेत्री द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से बेंगलुरू ने एफसी गोवा को 2-1 से हरा दिया।
59वें मिनट में गिया पहले गोल
मैच का पहला गोल छेत्री ने 59वें मिनट में किया था लेकिन हुगो बोउमोस ने 61वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। छेत्री यही नहीं रुके व 84वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को फिर 2-1 से आगे कर दिया। कांतिरावा स्टेडियम में गोवा (FC Goa) की टीम 2017 में बेंगलुरू (Bengaluru FC) के आईएसएल में आने के बाद से कभी नहीं जीती है।
गोवा (FC Goa) अब भी टॉप पर
गौर्स नाम से प्रसिद्ध गोवा (FC Goa) की टीम अब तक बेंगलुरू (Bengaluru FC) के विरूद्ध सिर्फ एक मैच जीत सकी है। गोवा की टीम 11 मैचों से 21 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में अभी भी टॉप पर बनी हुई है जबकि बेंगलुरू 19 अंकों के साथ दूसरे जगह पर पहुंच गई है। एटीके के 18 अंक हैं व वह दूसरे जगह पर है।