Breaking News

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रच दिया ये बड़ा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नामिबिया के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद एक खास उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने इस शतक के साथ टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है।

रोहित शर्मा ने साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था। हिटमैन का शुरुआती प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खेले गए 116 मुकाबलों में 3000 रन पूरे करने कि ये खास उपलब्धि हासिल की है।

रोहित शर्मा से पहले विश्व के दो टी20 बल्लेबाज क्रिकेट में 3 हजार रन का आंकड़ा छू सके हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, तो वही कोहली ने अपने 94 मैचों में 3227 बनाए थे।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...