Breaking News

थिथोला में दो पक्षाें में चल रही थी मजाक, अचानक हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे, जमकर हुआ पथराव

रुड़की के थिथोला गांव में दो पक्षों के बीच चल रही मजाक ने बवाल का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। साथ ही बवाल में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है।

ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मची अफरातफरी, सामान जलकर राख

थिथोला में दो पक्षाें में चल रही थी मजाक, अचानक हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे, जमकर हुआ पथराव

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव थिथोला में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के लोग सड़क किनारे खड़े हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान मजाक शुरू हो गई। मजाक-मजाक में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कोई कटाक्ष कर दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आए गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मची अफरातफरी, सामान जलकर राख

इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी कर दिया। पथराव से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों में पथराव होता रहा। इस बीच किसी ने सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर बवाल शांत कराया। वहीं, पुलिस ने बवाल में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को अस्पताल भिजवाकर उपचार कराया।

साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही दोबारा विवाद करने पर दोनों पक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...