Breaking News

सन्डे स्पेशल में आज घर पर बनाए टेस्टी पॉकेट्स पिज्जा, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री  : क्रीम, चॉकलेट, बादाम, आम, आलूबुखारा, चीनी, खमीर, अनार, अनानास, सूखे मेवे, प्याज, पालक, पनीर, मशरूम, चीज़, अजवाइन, ऑलिव, तुलसी के पत्ते  150 ग्राम आटा.

 

विधि : बनाने के लिए कढाई में दो चम्मच ऑयल डालकर प्याज, पिसा पालक, मिर्च के दाने, अजवाइन मिलाएं. ठंडा होने के बाद पनीर मिलाएं. इटालियन स्टफिंग के लिए कढाही में दो चम्मच ऑयल डालकर उसमें प्याज, मशरूम, लालमिर्च, पिज्जा मसाला और अजवाइन मिला देंगे. इसे अलग निकालकर तुलसी की पत्तियां और चीज़ डालें. बाउल में एक कटोरी मैदा, नमक, खमीर का पानी डालकर गूंथकर दो घंटे के लिए रखें. छोटी लोई बनाकर बेलें, स्टफिंग भरकर ओवन में 10-15 मिनट तकसेकें. फल, सूखे मेवे, चॉकलेट आदि से सजाएं.

घर पर बने होने के कारण ये बहुत ज्यादा पौष्टिक होते हैं. खासतौर पर ऐसे बच्चे जो बाजार की चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प है. इससे बच्चे बाहर की चीजें भी कम खाएंगे, उनके लिए ये एक अच्छा स्नैक होने कि सम्भावना है.

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...