Breaking News

सराय डंगरी ग्राम सभा में आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन

वाराणसी। 95वीं बटालियन केंद्रीय पुलिस बल व सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में सराय डंगरी ग्राम सभा में आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन अनिल राजभर
केबिनेट मंत्री ऊत्तर प्रदेश सरकार एवं सूजाय यादव सहायक कमांडेंट केंद्रीय पुलिस बल द्वारा गंगा नदी किनारे स्थित मुंडेश्वर महादेव मंदिर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाकर किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल राजभर केबिनेट मंत्री ऊत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि सूजाय यादव सहायक कमांडेंट 95वीं बटालियन केंद्रीय पुलिस बल थे। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु आंगनवाडी केंद्र सराय डंगरी एवं आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया एवं लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष ने की।

इस अवसर पर गंगा नदी किनारे स्थित मुंडेश्वर महादेव मंदिर वाराणसी में सीआरपीएफ के द्वारा पूजन व स्वक्षता कि गई एवं 101पौधे लगाए गए जिसमें जिसमें आम, शीशम, जामुन ,तुलसी आदि थे। अनिल सिंह (अध्यक्ष सामाजिक विकास न्यास परिषद) ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि सूजाय यादव सहायक कमांडेंट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड को साँस लेते हैं बल्कि वाहनों और उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं। ये इस प्रकार प्रदूषण को कम करने का एक प्राकृतिक तरीका है। अधिक पेड़ लगाने का मतलब प्रदूषण कम करना है।

इसके अलावा, वायु प्रदूषण, पेड़ शोर और जल प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते हैं। अधिक से अधिक वृक्षो को लगाकर एवं उनको संरक्षित करके ही हम परिवारों को संरक्षित कर सकते हैं अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा वातावरण उनको भविष्य के रूप में दे सकते हैं। इस अवसर पर सुरेश सिंह (जिला उपाध्यक्ष), सोमनाथ (ग्राम प्रधान सराय डंगरी), रमेश साहनी (ग्राम प्रधान मुढ़ादेव), वीरेश्वर सिंह बीरु (मंडल उपाध्यक्ष), अरविंद कुमार सिंह, मिलन मौर्य, राजू वर्मा, गणेश साहनी, राम सूरत सिंह, आनंद कुमार पटेल, राम लखन पाल, अजय गौड़ आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Aditya Jaiswal

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...