Breaking News

लखनऊ यूनिवर्सिटी के द्वितीय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस CD4-2023 का शुभारम्भ

लखनऊ विश्वविद्यालय के भैषजिक विज्ञान संस्थान में आज दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, कॉन्फ्रेंस ऑन ड्रग डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी (CD4-2023) का शुभारम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में नए परिसर के विश्वकर्मा ऑडिटोरियम में पसुबह 9:30 बजे से प्रारम्भ हुआ।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के द्वितीय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस CD4-2023 का शुभारम्भ

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया रहे। कॉन्फ्रेंस के संयोजक प्रो पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथिगणाे का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में डॉ जीएन सिंह (मुख्यमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार) तथा पूर्व डीसीजीआई, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

👉मुख्‍यमंत्री योगी समेत कई नेताओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जन्मदिन पर दी बधाई…

फ्रांस के प्रो सर्ज मिगनानी ने अपना कीनोट एड्रेस प्रस्तुत किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कॉन्फ्रेंस की व्याख्या प्रस्तुत की और सम्मानित अतिथिगणों को धन्यवाद दिया तथा देश-विदेश के 1000 से अधिक प्रतिभागियों को इस कांफ्रेंस की उपयोगिता वर्णित की।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के द्वितीय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस CD4-2023 का शुभारम्भ

कॉन्फ्रेंस के पहले पैनल डिस्कसन, इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन दा फार्मा पार्क आफ उत्तर प्रदेश में डॉ राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया, डॉ आलोक धवन, डायरेक्टर सीबीएमआर, शिव प्रसाद, विशेष सचिव विज्ञान एवं तकनीकी, ए मनीकानन्दन आईएएस सीडीओ आगरा, अतुल श्रीवास्तव रीजिनल डायरेक्टर पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री इंडिया, पैनलिस्ट रहे।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के द्वितीय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस CD4-2023 का शुभारम्भ

पैनलिस्ट डॉ राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया की उत्तर प्रदेश मे फार्मा उद्योग को विकसित करने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किये। सत्र के सेशन चेयर डॉ जीएन सिंह, मुख्यमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार उत्तरप्रदेश सरकार ने फार्मा सेक्टर में रिसर्च एवं इनवेस्टमेंट को बढाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं से शोध छात्रों को अवगत कराया।

👉क्या कोरोना वैक्सीन लेने से सच में हुई थी लोगों की मौत? ICMR ने रिसर्च में किया बड़ा खुलासा

लखनऊ यूनिवर्सिटी के द्वितीय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस CD4-2023 का शुभारम्भ

इस कांफ्रेंस में देश विदेश के 25 से अधिक वक्ता अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस के प्रमुख प्रायोजकों में विज्ञान तथा तकनीकी संकाय, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ़ साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सन फार्मास्युटिकल्स तथा जेनोवा बाइफार्मासिटिकल्स रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...