Breaking News

भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर इतने रूपए से लगाईं एक्साइज ड्यूटी, जानिये आज का रेट

विश्व में कच्चा तेल सस्ता हो गया है ‎फिर भी हिंदुस्तान में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। दरअसल विश्व में तेल पर छिड़े प्राइज वॉर के बीच कच्चे तेल के दाम में कमी आई है जिसके कारण पेट्रोल एवं डीजल के दाम में मामूली गिरावट हर दिन देखने को मिल रही हैं।

हालांकि कीमतें गिरने का फायदा हिंदुस्तान में ग्राहकों को नहीं ‎मिल रहा है। वहीं एक्साइज ड्यूटी तीन रुपए बढ़ाए जाने से ग्राहकों पर इसका असर भी अधिक नहीं होगा। दरअसल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद भी ग्राहकों के लिए कीमतें थोड़ी कम हुई हैं।

पेट्रोल की कीमतें 13 मार्च को दिल्ली-70, कोलकाता-72.70, मुंबई-75.70, चेन्नई-72.71 रुपए थीं तो वहीं 14 मार्च को कीमत दिल्ली-69.87, कोलकाता-72.57, मुंबई 75.57 और चेन्नई-72.57 रुपए हो गई है। इसके अलावा डीजल की कीमतें 13 मार्च को दिल्ली-62.74, कोलकाता-65.07, मुंबई-65.68, चेन्नई-66.19 रुपए थीं वो वहीं 14 मार्च को कीमत दिल्ली-62.58, कोलकाता-64.91, मुंबई-65.51 और चेन्नई-66.02 रुपए हो गई है।

About News Room lko

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...