Breaking News

डॉ पीवी शेट्टी, क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा India Cup National Tennis Ball Cricket League 2023 की ट्रॉफी का अनावरण

मुम्बई में स्थित सचिन तेंदुलकर जिमखाना में हुए एक भव्य समारोह में इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 (India Cup National Tennis Ball Cricket League 2023) को लॉंच किया गया। टेनिस क्रिकेट डॉट इन प्रेजेंट्स इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 अपनी तरह की पहली लीग है जिसमें 8 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी।

India Cup National Tennis Ball Cricket League

नीलेश भिंताड़े स्पोर्ट्स फाउंडेशन (Nilesh Bhintade Sports Foundation) द्वारा आयोजित इस लीग में जेवीए ब्रदर्स का सहयोग है। इसके टाइटल स्पॉन्सर दुबई बुक डॉट गेम्स हैं। इस अवसर पर यहाँ हर टीम की जर्सी का अनावरण किया गया साथ ही ट्रॉफी भी अनवील की गई।

इस दिन होगी रिलीज होगी बड़े मियां छोटे मियां, एक्शन मोड में दिखेंगे अक्षय कुमार

24 से 27 मई 2023 तक डॉ बाबा साहेब अंबेडकर स्टेडियम पुणे में इस लीग का आयोजन होगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीवी शेट्टी (आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स, मिस्टर रोड्रिग्स (भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच) मौजूद थे।

India Cup National Tennis Ball Cricket League

इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग के ऑर्गनाइजर संतोष नानेकर, नीलेश भिंताड़े, सचिन बाड़, विजय अग्रवाल, दिव्येश हैं।
जो आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा उनके नाम हैं बंगाल ब्रदर्स वेस्ट बंगाल, यूपी योद्धा, धमाका क्लब, महाराष्ट्र वारियर्स, एमएमसीसी संबलपुर, शिरसत स्पोर्ट्स, मुम्बई किंग्स, बालाजी गुजरात।

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ किया ऐसा, देख मचा हडकंप

महेंद्र सिंह धोनी और ज़हीर खान जैसे खिलाड़ी टेनिस क्रिकेट से ही आगे आए हैं। इसी को आगे ले जाने के लिए इंडिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इसमे विजेता टीम को 7 लाख रुपए नकद, उपविजेता को 4 लाख रुपए, मैन आफ द सीरीज को रॉयल एनफील्ड का बाइक, बेस्ट गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 50-50 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।@अनिल बेदाग

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...