भारतीय कप्तान मिताली राज की टीम इंडिया रेड को चैलेंजर ट्रॉफी महिला वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद बाहर होना पड़ा। दूसरे लीग मैच में इंडिया ग्रीन ने गत विजेता रेड को 8 विकेट से हरा दिया।
इंडिया ब्लू से भी हारी
इंडिया रेड को पहले मैच में इंडिया ब्लू के हाथों भी इसी अंतर से हार मिली थी। अब आखिरी औपचारिक लीग मैच शनिवार को इंडिया ब्लू और ग्रीन के बीच होगा।
- होलकर स्टेडियम में पहले खेलते हुए इंडिया रेड ने 6 विकेट पर 217 रनों का स्कोर बनाया।
- जवाब में इंडिया ग्रीन ने 42.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 219 रन बना लिए।
- ओपनरों पूनम राउत और जेमी रॉड्रिग्स ने बेहतरीन शुरुआत की।
- दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 गेंदों पर 139 रनों की साझेदारी की।
- इन्होंने अपनी टीम को आसान जीत की राह दिखाई।
- रॉड्रिग्स तो 84 रन बनाकर आउट हो गई ।
- लेकिन पूनम नाबाद 84 रनों की पारी खेल जीत दिलाकर ही पैवेलियन लौटीं।
- उन्होंने कप्तान अनुजा पाटिल (44’) के साथ अविजित 71 रन जोड़े।
- दोनों विकेट दीप्ति शर्मा ने झपटे।
- इससे पहले इंडिया रेड का शीर्ष क्रम अच्छा खेला।
- प्रिया पुनिया (51) और दीप्ति (76) ने पहले विकेट के लिए 189 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी की।
- मिताली अर्धशतक से एक रन दूर रह गई।
- उन्हें मध्य क्रम का सहयोग नहीं मिला। अनुजा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।