Breaking News

भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले फैंस अनुष्का से कर रहे गुजारिश, बोले- भाभी आज भैया को बोलना…

आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ फाइनल मैच है। ऐसे में क्रिकेट फैंस ने क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से एक खास अपील की है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में अनुष्का से ये गुजारिश की गई है कि वह अपने पति से गुजारिश करें कि वह इस मैच में शतक लगाएं।

अनुष्का शर्मा से फैंस कर रहे अपील
इससे पहले अनुष्का शर्मा पिछले मैचों में नजर आई हैं। उन्होंने मैदान में विराट कोहली का हौसला बढ़ाया है। फैंस ने अनुष्का को टैग करते हुए लिखा है कि ‘भैया जी को बोलना आज शतक मारना।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘अपने पति को फाइनल पे शकत लगाने को बोलना।’ एक दूसरे यूजर ने गुजारिश की ‘पति जी को बोलिए कल सबको होली का गिफ्ट देदे।’

रिकॉर्ड बनाने का विराट के पास मौका
आपको बता दें कि आज भारत और न्यूजीलैंट के बीच फाइनल मैच होने वाला है। ऐसे में सभी की आंखें विराट कोहली की तरफ हैं। यह मैच विराट कोहली के लिए एक मौका है कि वह अपने क्रिकेट के इतिहास में एक और बेहतरीन रिकॉर्ड जोड़ लें। यह देखना होगा कि इस मैच में अनुष्का शर्मा अपनी बच्ची के साथ मैदान पर आती हैं या नहीं।

About News Desk (P)

Check Also

Jagran Film Festival: शिल्पा शेट्टी, मधु एवं कृति खरबंदा समेत अन्य सितारों ने सिनेमा पर की चर्चा, मनाया जश्न

Entertainment Desk। भारत की वाइब्रंट फिल्म इंडस्ट्री (Vibrant Film Industry) का दिल यानी Mumbai एक ...