Breaking News

भारत सुरक्षा परिषद ने समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशिष्ट जनों को सम्मानित किया

वाराणसी। गृहमंत्रालय नई दिल्ली की देख रेख में संचालित संस्था भारत सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा रविवार को मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों एवं योगदान के लिए अपने 37वें वर्षगांठ पर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधि क्षेत्र में सराहनीय योगदान व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, जननायक विश्वविद्यालय, बलिया के पूर्व कुलपति प्रो। योगेंद्र सिंह, चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में डाक्टर जमीरूल इस्लाम, डॉ. विनोद कुमार स्वास्थ एवं स्वच्छता के लिए सैयद नादिर अली, सैन्य एवं समाजसेवा में डाॅ. रामनारायण पाठक व वनस्पति विज्ञान शिक्षा सेवा में डाॅ. ओम किशोय सिंह, चिकित्सा सेवा में डॉ. अंशु सिंह, डॉ. लक्ष्मी सिंह सीएमओ भदोही, पत्रकारिता जगत में उपेंद्र यादव, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण सेवा में कालिका सिंह, समाजसेवा में डाॅ. हारून अंसारी समेत कई लोगों को मुख्य अतिथि डॉ. ओपी सिंह व विशिष्ट अतिथि सीएमओ वाराणसी वीबी सिंह व डाॅ. अशोक सिंह ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व भारत सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा अपने 37वीं वर्षगांठ पर अपनी पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके साथ ही डॉ. एसएस गांगुली, डाॅ. वीबी सिंह समेत लोगों को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत विकास सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. अरविंद गांधी, निर्देशक डॉ. सविता पूनम, प्रमुख सचिव युगल किशोर विश्वकर्मा, अपर सचिव डॉ. जमीरूल सलाम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...