Breaking News

 भारतीय जूनियर साइक्लिंग टीम ने पहली बार यूसीआई में रचा ये इतिहास

 भारतीय जूनियर साइक्लिंग टीम पहली बार यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनले (यूसीआई) वर्ल्ड रैंकिंग की चार कैटेगरी में टॉप पर पहुंच गई है. पुरुष टीम स्प्रिंट इवेंट में टॉप पर है. लाइतोनजाम रोनाल्डो इंडिविजुअल कैटेगरी के स्प्रिंट, केईरिन  टीम ट्रायल में नंबर-1 पर हैं. वहीं, रोजित सिंह केईरिन में दूसरे  स्प्रिंट में तीसरे नंबर पर स्थान बनाने में पास रहे हैं. जूनियर महिला टीम स्प्रिंट इवेंट में दूसरे पर है.

साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के मुताबिक, जूनियर महिला स्प्रिंटर निशा निकिता  त्रिशा पॉल वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-3 में स्थान बनाने में पास रहीं. निशा दूसरे  पॉल तीसरे नंबर पर काबिज हैं.

About News Room lko

Check Also

आईओसी ने आईबीए से जुड़े राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघों की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया, जानें क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने सदस्य देशों से निलंबित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) से ...