Breaking News

विजय वर्मा से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच सफेद पहनावे में दिखीं तमन्ना, खुद को किया मोटिवेट

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Tamannaah Bhatia and Vijay Verma) काफी समय से डेट कर रहे थे, इनकी शादी करने की खबर भी बीच में सुनने को मिली। फिर अचानक इनके ब्रेकअप (Brakeup) की अफवाह और खबरें सामने आने लगीं। अब तक इस मुद्दे पर अभिनेत्री ने खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन वह इशारों-इशारों में काफी कुछ कह रही हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पोस्ट का भी सहारा लेती हैं। हाल ही में अभिनेत्री तमन्ना ने एक पोस्ट साझा की, इसमें वह काफी मोटिवेशनल बात करती दिखीं।

विश्वविद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना अनिवार्य, UGC ने 25 मार्च तक मांगी रिपोर्ट

विजय वर्मा से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच सफेद पहनावे में दिखीं तमन्ना, खुद को किया मोटिवेट

तमन्ना ने मोटिवेशनल संदेश लिखा

एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए तमन्ना ने सफेद रंग की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी। इस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन फोटो के साथ अभिनेत्री ने संदेश लिखा- ‘यह रंग मुझे याद दिलाता है कि आकाश की कोई सीमा नहीं है।’ इस मैसेज के जरिए वह खुद को शायद मोटिवेट कर रही हैं।

इन पांच चीजों की जिम्मेदारी कभी मत लेना, जीवनभर रहेंगे परेशान

त्योहार मनाया-पार्टी भी करती दिखीं अभिनेत्री

अपने ब्रेकअप की अफवाह के बीच ही तमन्ना ने होली का त्योहार भी मनाया, साथ ही अपने दोस्तों संग पार्टी भी की। पिछले दिनों होली पर भी तमन्ना भाटिया रवीना टंडन के घर पहुंचीं। इसके अलावा वह रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ पार्टी करती भी दिखीं।

ये है आने वाली फिल्म

तमन्ना भाटिया इस साल कुछ फिल्मों में भी नजर आएंगी। जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘ओडेला 2’ रिलीज होगी। इस फिल्म में उनका किरदार काफी चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। इस फिल्म की अभी तक जो झलक सामने आई, उसमें तमन्ना का अभिनय दर्शकों को पसंद आया है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...