Breaking News

Singapore : बम की अफवाह फैलाने वाले भारतीय को जेल

सिंगापुर। भारतीय मूल के एक व्यक्ति को सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली क्वान यू के आवास में बम होने की अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला 2004 का बताया जा रहा है। ”द न्यू पेपर” की मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक गणेशन सिंगारावेल (61) को दूरसंचार अधिनियम के तहत दोषी पाया गया है।

थाईलैंड दूतावास के पास एक सार्वजनिक टेलीफोन बूथ से

जानकारी के मुताबिक गणेशन ने 13 नवम्बर 2004 को शराब पीकर नशे में सार्वजनिक टेलीफोन बूथ से पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री ली क्वान यू के घर के पास बम होने की बात कही। सरकारी उप अभियोजक बेंजामिन सम्यनाथन ने सोमवार को अदालत से कहा कि आरोपी ने थाईलैंड दूतावास के पास एक सार्वजनिक टेलीफोन बूथ से फोन किया था। फोन पर दिया संदेश स्पष्ट तौर पर झूठा था और आरोपी को भी इसकी जानकारी थी।

बेंजामिन ने कहा कि फोन आने के बाद पुलिस के एक गश्त दल को गणेशन से पूछताछ करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया। पूछताछ के दौरान वो बेतुकी बातें कर रहा था।

15 जुलाई को हिरासत में लेकर जेल भेज

गणेशन के खिलाफ 16 नवम्बर 2004 को आरोप तय किए गए लेकिन इसके दो महीने बाद ही वह सिंगापुर से भाग गया था। उस समय वह जमानत पर था। पिछले साल उसे अमेरिका से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 15 जुलाई को उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, कहा- फिर से राजशाही लाना चाहते हैं ज्ञानेन्द्र

Nepal के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह (Former King Gyanendra ...