पैन कार्ड सिर्फ ITR भरने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कई ऐसे भी ट्रांजैक्शन हैं, जहां इसे अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने 2 लाख रुपए से ऊपर के किसी भी ट्रांजैक्शन पर PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया है.
साथ ही वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने समेत 16 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. यानि अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं.
1. वाहन खरीदते या बेचते समय
2. बैंक अकाउंट खोलते वक्त
3. डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय
4. डीमैट अकाउंट
5. होटल में 50000 रुपए से अधिक बिल भरने पर
6. विदेश में 50 हजार रुपए से अधिक कैश पेमेंट पर
7. 50 हजार रुपए से ज्यादा के म्यूचुअल फंड (MF), डिबेंचर, बॉन्ड खरीदते वक्त
8. बैंक में 1 दिन में 50 हजार रुपए से ऊपर जमा करने पर
9. 1 दिन में 50 हजार रुपए कैश देकर बैंक ड्राफ्ट या पे ऑर्डर जारी करवाने पर
10. 50 हजार रुपए से ऊपर की FD पर
11. किसी प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में 1 कारोबारी साल में 50 हजार रुपए से ज्यादा पेमेंट करने पर
12. 50 हजार रुपए से अधिक के LIC प्रीमियम
13. 1 लाख रुपए तक के सिक्योरिटी या शेयर बेचने पर
14. गैरसूचीबद्ध कंपनी के शेयर खरीदने पर
15. 10 लाख से ऊपर की प्रॉपर्टी खरीदने पर
16. 2 लाख रुपए से ऊपर का सामान खरीदने या बेचने पर