Breaking News

भारत का एनडीसी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा श्रीलंका, रक्षा अधिकारियों से मुलाकात

कोलंबो। भारत के राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल 64वें रणनीतिक पड़ोस अध्ययन दौरे के तहत श्रीलंका पहुंचा है। एनडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समूह ने श्रीलंका के प्रमुख रक्षा अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और आगे लेकर जाने पर जोर दिया।

हिमाचल के कई भागों में सात दिन बारिश जारी रहने के आसार, भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित

अपनी यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा के साथ बैठक की, जिसमें आपसी हित और सहयोग के मामलों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने श्रीलंकाई गृहयुद्ध के दौरान शांति बनाए रखने में भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

पल-पल सताता डर…वरुणावत में भूस्खलन, अचानक गिर रहे बोल्डर, बस्ती तक पहुंचने का खतरा बरकरार

प्रतिनिधिमंडल ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए श्रीलंकाई रक्षा अधिकारियों के साथ कई बैठक की, जिस दौरान भारतीय और श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के बीच चल रहे सहयोग को रेखांकित किया गया।

कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के रणनीतिक पड़ोस अध्ययन दौरे पर आए नेशनल डिफेंस कॉलेज के 64वें कोर्स के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एनडीसी अधिकारियों ने श्रीलंका के रक्षा सचिव, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, श्रीलंका की नौसेना और वायु सेना के कमांडरों से मुलाकात की। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी बातचीत की।

इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका में रहने वाले एनडीसी इंडिया के पूर्व छात्रों के साथ बातचीत की और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं रणनीतिक मामलों पर अंतर्दृष्टि साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल त्रिंकोमाली और गैले का भी दौरा करेगा। बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत श्रीलंका की विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक मदद के अलावा रक्षा सहयोग में भी अग्रसर रहता है। यह यात्रा दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता और शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

राधाष्टमी पर 11 सितंबर को मनाया जाएगा भगवती राधा का जन्मदिन

सनातन धर्म में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि श्री राधाष्टमी के नाम ...