Breaking News

दिल्ली में 32 फीसद के पार पहुंची संक्रमण दर, सामने आए 1,017 नए मामले

दिल्ली में कोरोना की आंचा मिचौली जारी है। थोड़ी राहत की बात यह कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 1,017 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान चार संक्रमितों की मौत भी हुई है।

👉पलायन : किसी के लिए वरदान, किसी के लिए श्राप

कोरोना संक्रमण

हालांकि उच्च संक्रमण दर चिंता पैदा करने वाली है। दिल्ली में 32.25 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है। दिल्ली में बीते 15 महीनों में पहली बार पॉजिटिविटी रेट में इतना बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में पिछले साल 14 जनवरी को 30.6 फीसदी की संक्रमण दर देखी गई थी। इन आंकड़ों के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,24,244 हो गई है।

दिल्ली के चार जिलों में कोरोना संक्रमण दर 31 फीसदी को पार कर गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नौ से 15 अप्रैल की रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार दिल्ली के 11 जिलों में सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी जिला है।

👉माहवारी में स्कूल छूटने का दर्द!

दिल्ली में बीते दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। 16 अप्रैल तक जारी कोविड-19 (Covid-19) स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चार नए कंटेनमेंट जोन भी बने हैं, जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पांच हजार और होम आइसोलेशन में तीन हजार से ज्यादा मरीज हैं। साथ ही आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या सौ को पार कर गई।

पूर्वी जिला में संक्रमण दर 37.08 फीसदी, उत्तर पश्चिम में 32.48 फीसदी, मध्य में 31.93 फीसदी, दक्षिण में 31.82 फीसदी, पश्चिम में 28.89 फीसदी, दक्षिण पूर्व में 28.13 फीसदी, नई दिल्ली में 27.43 फीसदी, उत्तर में 25.36 फीसदी, शाहदरा में 20.44 फीसदी, दक्षिण पश्चिम में 18.53 फीसदी और उत्तर-पूर्व में 16.19 फीसदी संक्रमण दर है।

 

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...