पंजाब के अमृतसर में रविवार को तेज रफ्तार इनोवा कार की टक्कर में चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस टक्कर में बाइक पर जा रहे अन्य लोग भी जख्मी हो गए। रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने फिलहाल केस दर्जकर लिया है।
हादसा गुमटाला बाइपास पुल के ऊपर हुआ
कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि आठ अक्तूबर को अपनी पत्नी और बेटों, हरमन सिंह (4) और हुसनप्रीत सिंह (3) के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था
👉तनाव जिंदगी का अभिन्न हिस्सा: निदेशक टीएमयू
इस दौरान जब वह गुमटाला बाइपास पुल पर पहुंचा तो तेज रफ्तार इनोवा चालक ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे सभी गिर गए और जख्मी हो गए। लोगों ने उन्हें उठाकर हरतेज अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चार साल के बेटे हरमन की मौत हो गई।
जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि जालंधर शहर के नंबर वाली इनोवा कार की पहचान की गई है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आरोपी चालक की पहचान के लिए जालंधर के आरटीओ कार्यालय के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है।