Breaking News

बीटेक छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ- राजधानी के जानकीपुरम थानाक्षेत्र अंतर्गत एक बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे करते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांशी राय उर्फ तनु (21) पुत्री विनोद राय मूल रूप से सुहवल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर , 645ए/569 जानकीबिहार, जानकीपुरम् थाना जानकीपुरम् लखनऊ मे किराए पर रहती थी । तनु लखनऊ से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी । मृतका के पिता न्यायिक विभाग में स्टेनो के पद पर नियुक्त हैं।

मकान मालिक रामदास चैबे ने बताया तनु के पिता का उन्हे रात तकरीबन  01.15 बजे  फोन आया कि तनु फोन नही उठा रही है देखिये क्या बात है, इस सूचना पर वह लोग तनु के कमरे का दरवाजा खटखटाया, काफी देर बाद जब कोई आवाज नही आयी तो पड़ोसियो की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो दिव्यांशी उर्फ तनु ने कमरे की रोशनदान में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मकान मालिक पर पहुंची पुलिस ने शव को बजे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी रविवार को करेंगे भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान का शुभारम्भ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान (Ambedkar Samman Abhiyan) ...