आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि स्टीव स्मिथ कप्तान के रूप में चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं और भारत के खिलाफ मौजूद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम की वापसी का रास्ता तैयार करना चाहिए। क्लार्क ने कहा, ‘‘लंबे समय से स्मिथ की बल्लेबाजी बेहतरीन रही है लेकिन अब उनकी कप्तानी चुनौतीपूर्ण हो गई है। उसे टीम के लिए सफला का रास्ता तैयार करना होगा।’’
बांग्लादेश में दो टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से ड्रा कराने के बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में स्मिथ की कप्तानी की कड़ी परीक्षा होगी। आस्ट्रेलिया अभी श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रहा है। ईडन गार्डन्स पर 21 सितंबर को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के संदर्भ में क्लार्क ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि आस्ट्रेलिया वापसी करे। मुझे लगता है कि यह मैच तय करेगा कि श्रृंखला किस तरफ जाएगी।
Tags Australia Eden Gardens former captain Michael Clarke kolkata Steve Smith's captain
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...