Breaking News

प्रदेश के सभी राज्य राजमार्गों को कम से कम 7 मीटर चौड़ा करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने आज यहां लोनिवि स्थित तथागत सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में अनजुडी बसावटों, स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण, ग्रामीण मार्गों के चौड़ीकरण हेतु नीति निर्धारण, मिसिंग लिंक हेतु नीति निर्धारण के संबंध में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उन्होंने ई०पी०सी० मोड पर बनने वाले भवन निर्माण की भी जानकारी ली।

प्रदेश के सभी राज्य राजमार्गों को कम से कम 7 मीटर चौड़ा करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

जितिन प्रसाद ने निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी राज्य राजमार्गों को कम से कम 7 मीटर चौड़ा करने की कार्य योजना तैयार की जाए जिससे प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे अगले साल तक 7 मीटर अर्थात दो लेन की की जा सके। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि कार्योजना तैयार कर ढाई सौ से ज्यादा आबादी वाली बसावटो को पक्की सड़क मार्ग से जल्द से जल्द जोड़ा जाए। ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कम से कम 5.5 मीटर चौड़ाई की ग्रामीण सड़क बनाए जाने की कार्ययोजना तैयार की जाए।

उन्होंने रोड सेफ्टी के संबंध में समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा अब तक इस संबंध में किए गए कार्यों की जानकारी ली और कहा कि रोड सेफ्टी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर अनाधिकृत कट को बंद किए जाएं । रोड सेफ्टी के लिए सड़कों की डिजाइनिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह (ऑनलाइन माध्यम से), प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण (ऑनलाइन माध्यम से), प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन  राकेश सक्सेना, प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहित शासन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...