Breaking News

दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज खुद को कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। बता दें कि पूरे देश में आज कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का आगाज़ हो चुका है। पीएम मोदी ने देश में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। दिल्ली AIIMS में कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया।

सबसे पहले दिल्ली AIIMS के एक सैनिटेशन कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। इस दौरान AIIMS निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन लगवा ली। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कोरोना वैक्सीन लेने वाले तीसरे शख्स बने। डॉक्टर गुलेरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीन लगवाई। डॉक्टर गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। डॉ. गुलेरिया ने वैक्सीन लगवाकर इससे संबंधित सभी तरह की आशंकाओं को बेबुनियाद साबित कर दिया है।

बता दें कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उठ रही आशंकाओं को दूर करने के लिए AIIMS निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन लेने का निर्णय लिया था। आज दिल्ली स्थित एम्स से देश में टीकाकरण अभियान शुरु किया गया। देश में सबसे पहली वैक्सीन एम्स के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी मनीष कुमार को लगाई गई। इसके साथ ही मनीष कुमार कोरोना का वैक्सीन लेने वाले भारत के पहले नागरिक बन गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

ओडिशा के विधायक मोहम्मद मुकीम की सजा निलंबित, कोर्ट ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में ओडिशा के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ...