Breaking News

अटल जी के निधन पर पाकिस्तान ने जताया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने दुःख जताया है। पाक के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हें एक “राजनेता” बताते हुए शोक व्यक्त किया।

पाकिस्तान के भावी पीएम ने वाजपेयी को उप-महाद्वीप का…

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना पर पाक के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि, “वाजपेयी एक प्रख्यात राजनेता थे, जिन्होंने भारत-पाक संबंधों में परिवर्तन लाने की दिशा में काम किया। वह विकास के लिए दक्षेस और क्षेत्रीय सहयोग के प्रमुख समर्थक थे। ” उन्होंने पाकिस्तान की सरकार और लोगों की तरफ से अटल जी के परिवार और भारत की सरकार एवं लोगों के प्रति ‘हार्दिक संवेदना’ प्रकट की।

ये भी पढ़ें – अटल जी का जाना एक युग का अंत : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें – देश हो गया नेतृत्वविहीन : मुलायम

पाक के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि वाजपेयी उप महाद्वीप के प्रमुख राजनीतिक शख्सियत थे और उनके निधन से एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। भारत-पाकिस्तान शांति की दिशा में उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “मैं दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करता हूं।

ये भी पढ़ें – “अटल” था पूर्व प्रधानमंत्री Atal का राजनीतिक व्यक्तित्व

ये भी पढ़ें – जानें अटल जी ने शादी के प्रश्न पर क्या कहा था !

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...