Breaking News

नॉर्थ कोरिया से तनाव को देखते हुए US ने भेजा कार्ल विन्सन

अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के एटमी हरकत को देखते हुए अपनी नेवी वॉरशिप्स को कोरियाई पेनिनसुला के लिए रवाना कर दिया है। अमेरिका ने यह फैसला बीते दो महीनों में नॉर्थ कोरिया द्वारा कई मिसाइल टेस्ट किये जाने के बाद लिया है। कार्ल विन्सन को वेस्टर्न पैसिफिक में स्टैंड बाय मोड पर रहने के लिए बोला है।

यूएस पैसिफिक कमांड के कमांडर डेव बेनहेम के मुताबिक कार्ल विन्सन स्ट्राइक ग्रुप को वेस्टर्न पैसिफिक एरिया में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोरियाई पेनिनसुला में जो स्ट्राइक ग्रुप भेजा गया है, उसमें निमित्ज क्लास एयरक्राफ्ट यूएसएस कार्ल विन्सन, एक कैरियर विंग, दो मिसाइल डेस्ट्रॉयर और एक गाइडेड मिसाइल क्रूजर शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सैन्य प्रतिष्ठानों में हुई हिंसा के मामले में इमरान खान का माफी मांगने से किया इनकार, वजह भी बताई

पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 9 मई को सैन्य ...