पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के चंद घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब तक दिल्ली कैपिटल्स के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मैच से पहले खिलाड़ियों का जो रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया, उसमें एक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभी खिलाड़ियों के RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को अपने कमरे में जाने के लिए कहा गया है बीसीसीआई घर-घर जाकर टेस्टिंग की व्यवस्था करेगा. समझा जा रहा है कि मैच उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेला जाएगा जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बीसीसीआई (BCCI) ने एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पांच सदस्यों के नाम भी सार्वजनिक किए थे जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सदस्य हैं पैट्रिक फरहत – फिजियोथेरेपिस्ट (15 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया), चेतन कुमार- स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट (16 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया), मिशेल मार्श (mitchell marsh)- खिलाड़ी (18 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया), डॉ. अभिजीत साल्वी- टीम डॉक्टर (18 अप्रैल को पॉजिटिव टेस्ट पाया गया) आकाश माने- सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य (18 अप्रैल को पॉजिटिव टेस्ट पाया गया.