Breaking News

मुलाजिमों के दर्द से सिंचाई विभाग के अधिकारी बेपरवाह

बरेली। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (नलकूप संगठन) के नलकूप मध्य परिक्षेत्र के अधीनस्थ सात नलकूप मंडलों (लखनऊ,सीतापुर,कानपुर,बरेली, बांदा ,इटावा एवं झासी) में समूह ‘घ’ चतुर्थ श्रेणी से समूह ‘ग’ में कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रकरण पिछले लगभग 03 वर्ष से लटके पडे़ हैं। लेकिन इस बात से विभाग के अधिकारी बेपरवाह हैं । वर्ष 2014 के आरम्भ में सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (नलकूप मध्य क्षेत्र) के पूर्व मुख्य अभियन्ता द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को समूह ‘घ’ से समूह ‘ग’ श्रेणी में कनिश्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नतिया की गयीं थीं।

कमेटी गठित कर दी:-
इसके बाद पूर्व मुख्य अभियन्ता (नलकूप मध्य) परिक्षेत्र में रिक्त शेष बचे समूह ‘घ’ चतुर्थ श्रेणी से समूह ‘ग’ श्रेणी में कनिष्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नतिया किये जाने हेतु कार्यालय ज्ञाप सं0-8788 /न0म0 / प्रोन्नति दिनांक 09.10.2014 द्वारा कमेटी गठित कर दी गयी थी। लेकिन पिछले 03 वर्षों से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदश, लखनऊ के नलकूप मध्य क्षेत्र के अधिकारियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दर्द से बेपरवाह रहने से अब तक पदोन्नति की कार्यवाही ठण्डे वस्ते में पड़ी हुई हैं। पुनः वी के मिश्र, मुख्य अभियन्ता (नलकूप मध्य) सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा पत्र सं0172/न0म0 /दिनांक 27.10.2016 के द्वारा पाच सदस्सीय कमेटी गठित कर परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी सातों मण्डलों के समूह ‘घ’ श्रेणी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पूर्व में भेजे गये प्रार्थना-पत्रों को दर-किनार कर नये सिरे से प्रार्थना-पत्र मांग कर मामले को लटका दिया गया एवं प्रोन्नति की कार्यवाही नहीं की गयी।
इन्जार में हो गई मौत:-
प्रोन्नति की प्रत्याषा में नलकूप मंडल, झासी में कार्यरत अमित कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मृत्यु भी हो चुकी है। इस प्रकार वर्तमान सरकार की मंशा के विपरीत सिंचाई विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के प्रोन्नति प्रकरण अधिकारियों के टालमटोल रवैया के कारण 03 वर्षो से ठण्डे वस्ते में पड़े हुए हैं जबकि स्वयं तत्कालीन मुख्य अभियन्ता वीके मिश्र प्रोन्नति पाकर स्तर-1 पर आसीन हो चुके हैं। ज्ञात हुआ है कि अब नलकूप मध्य क्षेत्र में देवेन्द्र अग्रवाल मुख्य अभियन्ता की पदस्थापना होने के उपरान्त नलकूप मध्य परिक्षेत्र के अधीनस्थ सातों नलकूप मंडलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मी पदोन्नतियों की उम्मीद लगाये बैठें हैं।

रिपोर्टः सुरेन्द्र पाल सिंह

 

About Samar Saleel

Check Also

शुक्रवार को 1335 ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...