लखनऊ । आगामी 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग प्रदर्शन करने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 72 -सदस्यीय छात्र दल ने आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सी.एम.एस. छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है जो तन व मन दोनों को स्वस्थ रखता है और ईश्वर से जोड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में योग प्रदर्शन से प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित होगा। मैं आप सभी छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूँ एवं अपेक्षा करता हूँ कि आप एकता, शान्ति, सद्भाव एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने हेतु तत्पर रहेंगे। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र दल को समय देने हेतु मुख्यमंत्री महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आप द्वारा बच्चों को दिया गया यह अमूल्य समय निश्चित ही बच्चों के जीवन का एक यादगार पल साबित होगा जो सदैव उनका मार्गदर्शन करता रहेगा।
इस अवसर पर धर्मसिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री, आयुष, मोहिसिन रजा, राज्यमंत्री, आयुष, अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, सूचना, सुधीर दीक्षित, आई.ए.एस., सचिव, आयुष, श्री यतीन्द्र मोहन, आई.ए.एस., विशेष सचिव, आयुष, डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद्, डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस., रोशन गाँधी फारुही, डायरेक्टर, स्ट्रेटजी, सी.एम.एस., आभा अनन्त, प्रधानाचार्या, सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस, हरि ओम शर्मा, मुख्य जन-संपर्क अधिकारी, सी.एम.एस., संतोष तिवारी, ओ.एस.डी., सी.एम.एस. आदि उपस्थित थे।