Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलते ही कपिल देव के क्लब में शामिल हो जाएंगे इशांत, बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को पिंक बॉल टेस्ट में उतरते ही एक अनूठी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. वह पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे. साथ ही ईशांत भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है.

ईशांत शर्मा ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 32 साल के ईशांत ने अबतक 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 11 बार पारी में पांच विकेट और एक बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं. ईशांत अपने करियर के दौरान फिटनेस और खराब फॉर्म की समस्या से परेशान रहे हैं. जिसके चलते वह डेब्यू के बाद से अबतक 45 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए.

100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी:

1. सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेले, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 24 साल के करियर के दौरान सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक जमाए. सचिन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन रहा, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. सचिन ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 46 विकेट लिए थे.

2. राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट) – ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 163 और विश्व एकादश के लिए एक टेस्ट मैच खेले. वह टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. द्रविड़ ने 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे. उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

3.वीवीएस लक्ष्मण (134 टेस्ट) – कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. लक्ष्मण ने 45.97 की औसत से 8,781 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल रहे. लक्ष्मण का सर्वाधिक स्कोर 281 रन रहा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बनाया था.

4.अनिल कुंबले (132 टेस्ट) – ‘जंबो’ के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले. लेग स्पिनर कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. कुंबले ने 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए, जिसमें 35 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. कुंबले से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.

5.कपिल देव (131 टेस्ट) – महान आलराउंडर कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले. कपिल देव ने 29.64 की औसत से 434 विकेट लिए, जिसमें 23 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 5,248 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे. उनका टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 163 रन रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

6.सुनील गावस्कर (125 टेस्ट) – महान ओपनर सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. गावस्कर टेस्ट मैचों में दस हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे. उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर नाबाद 236 रन रहा, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.

7.दिलीप वेंगसरकर (116 टेस्ट) – दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में भारतीय का प्रतिनिधित्व किया. वेंगसरकर ने 42.13 की औसत से 6,868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वेंगसरकर का सर्वाधिक स्कोर 166 रन रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

8. सौरव गांगुली (113 टेस्ट) – ‘दादा’ के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले. गांगुली ने 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

9. वीरेंद्र सहवाग(104 टेस्ट) – ‘मुल्तान के सुल्तान’ वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 103 और विश्व एकादश के लिए एक टेस्ट मैच खेले. इस दौरान सहवाग ने 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. सहवाग का बेस्ट स्कोर 319 रहा, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में बनाया था.

10. हरभजन सिंह (103 टेस्ट) – ‘टर्बनेटर’ के नाम से विख्यात ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान हरभजन ने 32.46 की औसत से 417 विकेट लिए हैं, जिसमें 25 पांच विकेट हॉल शामिल हैं. हरभजन टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.Live TV

About Ankit Singh

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...