Breaking News

विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल का निधन

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।

यशपाल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। यशपाल ने भारत की 1983 में विश्व कप की ऐतिहासिक जीत में अहम् भूमिका निभायी थी। उन्होंने 34.28 के औसत से 240 रन बनाये थे जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच विजयी 60 रन शामिल थे। वह कुछ वर्षों तक राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे थे।

पंजाब के पूर्व क्रिकेटर यशपाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में अपना पदार्पण किया था। वह मध्य क्रम के सशक्त बल्लेबाज माने जाते थे। वर्ष 1979 से 1983 तक के अपने करियर में यशपाल ने 37 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 1606 रन बनाये। इसके अलावा यशपाल ने 42 वनडे में 883 रनों का योगदान दिया।

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...