Breaking News

दबंगों ने महिला को पुलिस के सामने पीटा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में दबंगों की दबंगई देखने को मिला। यहां पुलिस के सामने ही दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। अब सोशल मिडिया पर पुलिस के सामने एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग पुलिस के सामने ही पीड़ित महिला को लाठी-डंडों से जमकर पीट रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद कासगंज में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं। हालांकि महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरप्तार कर लिया।
पूरी घटना जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव शेरपुरा का है। जहां पड़ोसियों की महिलाओ में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी दबंगों ने पीड़ित महिला को घर में अकेली पाकर रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिसकी सूचना तत्काल किसी ने डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन दबंगों ने पीड़ित महिला को पुलिस के सामने भी जमकर पीटा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तीनों दबंगों ओम प्रकाश, किशन और राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरप्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ पटियाली गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को कुछ लोगों द्वारा पीटा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचाया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरप्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Samar Saleel

Check Also

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 22 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (Mukhyamantri Mission Rozgar Yojana) के अन्तर्गत मंगलवार ...