Breaking News

स्कीन के रूखेपन से राहत दिलाएगा यह होममेड फेस मास्क, जानिये इसके फायदे

योगर्ट के आपने कई फायदे सुने होंगे  कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे इसका फेस पैक अपना कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं सर्दियों का मौसम  ठंडी हवाएं आपकी स्कीन के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकते हैं  उनका रूखापन बढ़ा सकती हैं प्यारी-सी खुशबू से भरा यह फेस मास्क एंटीऑक्सिडेंट  सेल को जीवंत बनानेवाले विटामिन  एंजाइम से भी भरा हुआ है जो आपको सर्दियों में स्कीन के रूखेपन से राहत दिलाएगा आज हम आपको बताने जा रहे हैं योगर्ट कोको फेस मास्क के कुछ टिप्स जिन्हें आप भी अपना सकते हैं

दही आपकी स्कीन को पोषण देकर उसे नई रौनक देता है  इसे एक्सफॉलिएट भी करता है इसमें लैक्टिक एसिड उपस्थित हैं जो आपकी रूखी  रफ स्किन को नर्म बनाता है कोको बटर एक दैनिक मॉइस्चराइज़र के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है  यह आपकी स्कीन के टेक्स्चर को अच्छा बनाता है कोको बटर हर तरह की स्कीन पर कार्य करता है, लेकिन यह ड्राई स्किन टाइप के लिए खासकर प्रभावी है इसमें फैटी एसिड होते हैं जो स्कीन की नमी को रोकने में सुधार करते हैं कोहनी, घुटनों  टखनों जैसे हिस्सों पर स्कीन को राहत दिलाने  उनका रूखापन कम करने के लिए यह बहुत प्रभावी हैं इसके अलावा, कोको बटर एक राहत दिलानेवाला तत्व है  यह आपकी स्कीन पर नमी की एक परत बनाता है कोको बटर कटने-फटने, दाग-धब्बे  पिगमेंटेशन (pigmentation) जैसी समस्याओं में राहत दिलाता है

हाइड्रेटिंग फेस मास्क
यह फेस मास्क सरलता से तैयार किया जा सकता है आपको बस इतना करना होगा कि आधा चम्मच दही में एक चम्मच कोको बटर मिलाएं कोको बटर को कम आंच पर किसी बर्तन में पिघलाएं  फिर धीरे-धीरे दही को इसमें मिलाएं इसे ठंडा होने दें फिर एक कटोरे में कोको बटर  दही का मिलावट पलटें  इसे ठंडा होने सामान्य तापमान में शांत कर दें इसे आपकी स्कीन पर धीरे से गोल-गोल करते हुए लगाएं; पचास मिनट के लिए यह मास्क लगाएं  फिर उसे गुनगुने पानी से धो लें

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...