Breaking News

नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान

लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में नगर में गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े-छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान करवाने एवं आम जनमानस को सहूलियत प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये ज रहे है। इसी क्रम में आज जोनवार वृहद रूप से अभियान चलाकर गृहकर बकाया जमा एवं कुर्की की कार्यवाही की गई।

नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान

जानकारी के मुताबिक ज़ोन-1 के अन्तर्गत गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध हजरतगंज रामतीर्थ चार्ड में कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हजरतगंज-रामतीर्थ वार्ड में एसके खन्ना 28/020/305 (20/28) (GIS) अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹214005.05, अजय कुमार पाण्डेय 28/020/306,307 (29) (GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹108578.50, मोनिका सोई, 28/020/308(20/30)(GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹11928157, मिपला हल पुरी, 28/020/309/20/33) (GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹193172.25, आपत्ति निस्तारण के पश्चात् रु० 3,96,241,00 धनराशि वसूल की गई।

👉आईटीआई के रोजगार मेले में 3 अक्टूबर को 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

सुषमा सेठ, 28/020/18, अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹218148.00, डा राहुल सुरी, 28/020/21, अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹175073.07, गिरीश गुलाटी, 28/020/27, अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹188819.76 के द्वारा आपत्ति की गई।डी रस्तोगी, 28/020/110(20/11)(GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹225616.88 शमा किदवई, 28/020/205(20/17)(GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹217964.73, जनरल एमएन रावत 28/020/210/20/32) मार्ग ₹110048.07 अमन फाइनन्स कम्पनी, 28/020/303 (20/26) (GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹311374.11, एसके कपूर, 28/020/310(20/22)(GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर रु0 225616.88, एसएस कपूर 28/020/311(25/31) अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹127712.55 व पीके बिल्डर्स, 28/021/209B(GIS), अशोक मार्ग पर बकाया गृहकर ₹18317697 जमा न करने के कारण भवन सीलिंग की कार्यवाही की गई।

अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी, जोन-1 दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया, जिसमें राजस्व निरीक्षक, राजा भैया, कर विभाग एवं प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान

ज़ोन-3 में वार्डवार रोस्टर के अनुसार दिनांक 30 सितम्बर को वार्ड कदम रसूल के जलिलिया मदरसा पर लगाया गया जहाँ ₹1836.00 जमा कराया गया एवं 5 आपत्ति प्राप्त हुई। वार्ड-फैजुल्लागंज चतुर्थ में पार्षद जगलाल पेट्रोल पम्प पर लगाया गया, जिसमें ₹29000.00 जमा कराया गया। ज़ोन-5 अन्तर्गत वार्ड- रामजीलाल सरदार पटेल नगर व गुरु नानक नगर में गृहकर का भुगतान न करने वाले बढ़े बकायेदारों के विरूद्ध सीजर की कार्यवाही की गई।

जिसमें भवन संख्या- 551झ/वीएस 003 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (स्क्रीन प्रिन्टर्स) ₹111850.00 बकाया 551झ/वी 22, 23 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (खालसा स्टोर) ₹180780.00 बकाया 551झ/सीसी स्थित हरिहर प्रसार नगर आशिक (बीडी मिश्रा व रचना मिश्रा) ₹279714.00 बकाया 551झ/सीसी/बीएस स्थित हरिहर प्रसाद नगर आशिक (कास्मेटिक सेन्टर) ₹118481.00 बकाया, 651झ/सीसी-वी-32 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (केवी कपूर) ₹118850.00 बकाया 5514/088 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आशिक (प्रेम नारायण मिश्रा) ₹262920.00 बकाया, शॉप नं-1 स्थित एलडी कालोनी (शकुंतला देवी) ₹134289.00 बकाया, शॉप नं-2 स्थित एलडी कालोनी (नरेन्द्र) ₹134289.00 बकाया 564 ख/ए-050 स्थित न्यू श्री नगर (श्री कृष्ण कुमार गुप्ता) ₹74190.00 बकाया 555च/334ए स्थित राम नगर आंशिक (कुमुद प्रसाद) ₹91592. 00 बकाया को सील किया गया सील किये गये भवनों के सापेक्ष ₹175185.00 का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया।

👉महात्मा गाँधी सत्याग्रह और चरखा

उक्त कार्यवाही उप नगर आयुक्त जोन-5 संगीता कुमारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक पूजा शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रेनू यादव, लिपिक संदीप श्रीवास्तव, अर्पित शुक्ला व ईटीएफ तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गई साथ ही केसरी खेडा वार्ड अन्तर्गत कैम्प लगाया गया।

नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान

ज़ोन-6 वार्ड शीतलादेवी में गृहकर जमा न करने वाले के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही कि गयी। जिसमें भवन सख्या 345/486 यूजीएफ-2 रोहित डेन्टल क्लीनिक पर बकाया ₹1,32,917 होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण भवन को सील किया गया, तथा तीन भवनो से आंशिक भुगतान के रूप में ₹1,35,000 चेक के माध्यम से प्राप्त किया गया। उक्त कार्यवाही विनय कुमार मौर्य कर अधीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक निजामुद्दीन एवं ईटीएफ व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

About Samar Saleel

Check Also

भारत का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अगस्त में 7.4% बढ़कर 11.6 करोड़ टन हुआ, सरकार ने जारी किए आंकड़े

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान लौह अयस्क और मैंगनीज अयस्क के उत्पादन ...