Breaking News

इन राज्यों में होने वाली है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जाने पूरी खबर

र्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत को राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। खबर है कि अब तक धीमे चल रहे मॉनसून को गति मिलने वाली है और रविवार के बाद कई राज्यों में बारिश दस्तक दे सकती है।

👉दूल्हा नहीं बता पाया प्रधानमंत्री का नाम, तो दुल्हन ने देवर से कर ली शादी, जानिए हैरान कर देने वाली पूरी खबर

इन राज्यों में होने वाली है बारिश गर्मी से मिलेगी राहत

इसके अलावा गुजरात में तबाही मचाने वाले बिपरजॉय तूफान के अंतिम बचे हुए हिस्से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश में मददगार साबित हो सकते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाते जाते बिपरजॉय उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में बारिश की वजह बन सकता है। इसके कारण मॉनसून को रफ्तार पकड़ने में मदद मिल सकती है। खास बात है कि बंगाल की खाड़ी में कोई वेदर सिस्टम नहीं होने से और चक्रवाती तूफान की वजह से 11 मई के बाद से ही मॉनसून की रफ्तार धीमी है।

संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बिपरजॉय के अंतिम हिस्से उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, जिनके चलते यूपी और एमपी भीगेंगे। मौसम के जानकार बताते हैं कि राजस्थान में भारी बारिश के बाद सिस्टम मध्य और पूर्वी यूपी और मध्य प्रदेश में 20 जून के बाद बारिश ला सकता है। 2023 में मॉनसून करीब एक सप्ताह की देरी से 8 जून को केरल पहुंच गया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के निदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा बताते हैं कि मॉनसून के लिए 18 जून से 21 जून तक का समय काफी अच्छा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत के पूर्वी और अन्य हिस्सों में मॉनसून के बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल रहेंगी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जून के अंत और जुलाई की शुरुआत से ही नियमित और अच्छी बारिश शुरू हो सकती हैं।

About News Room lko

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...