Breaking News

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा को गंभीर खतरा (Serious threat) बताया है। जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें अपनी खुफिया एजेंसी (intelligence Agency) से पता चला है कि रूस (Russia) गर्मियों में यूरोप पर हमला कर सकता है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस अपने सशस्त्र बलों में 150,000 सैनिकों को शामिल कर रहा है। रूस में बड़ी तादाद में सेना भर्ती कार्यालय खोले जा रहे हैं। इसलिए यूरोप को अब अपनी सशस्त्र सेना (Armed Forces) बनाना आवश्यक है।

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अपनी खुफिया एजेंसियों से स्पष्ट खुफिया जानकारी मिली है कि रूस प्रशिक्षण अभ्यास के बहाने बेलारूस में सेना भेजने की योजना बना रहा है। यह यूरोप के खिलाफ अभियान साबित होगा। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका, उन मुद्दों पर यूरोप को न कह सकता है, जो उसके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।’ इन स्थितियों में यूरोप की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए यूरोप के लिए अब अपनी सशस्त्र सेना गठित करना आवश्यक हो गया है। जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को एकजुट होने और एक समान विदेश और रक्षा नीति बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूरोप को अब एकजुट होने की जरूरत है। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झूठा करार देते हुए कहा कि वे असल सुरक्षा गारंटी नहीं दे सकते।

अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए गोवा के दो लोग डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचे, अमृतसर से विमान से लाया गया

About reporter

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...