Breaking News

शैलेंद्र कुमार : जनसत्ता दल भारत की बेरोजगारी दूर करना चाहता है

रायबरेली।आज स्थानीय इन्दिरा नगर स्थित एक लान में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की आभार सभा पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रामशंकर चौधरी की अध्यक्षता एवं आदित्य विक्रम सिंह के संयोजन में सम्पन्न हुई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार पूर्व सांसद कौशाम्बी एवं पूर्व मन्त्री उ0प्र0 शासन ने कहा कि किसान को उसकी उपज का लाभकारी मूल्य एक सप्ताह में दिलाकर जनसत्ता दल भारत के अन्नदाता को समृद्ध करना चाहता है।जनसत्ता दल भारत के पारम्परिक उद्योग एवं व्यवसायों को पुर्नजीवित कर भारत की बेरोजगारी दूर करना चाहता है।

जनसत्ता दल भारत के अन्नदाता को

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रान्तीय संयोजक बाबागंज के विधायक विनोद सरोज ने कहा कि भारत में पासी बिरादरी परम्परा से लड़ाकू कौम है, इसलिए जनसत्ता दल भारतीय फौज में पासी ब्रिगेड गठित करने की माँग करती है।श्री सरोज ने कहा कि जनसत्ता दल की जिला इकाइयाँ एक माह के भीतर पूरे उ0प्र0 में गठित कर दी जाएगी।
जनसत्ता दल के फैजाबाद मण्डल के प्रभारी मुन्ना सिंह ने जनसत्ता दल की भावी रीतियों-नीतियों एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जनसत्ता दल भारतीय फौज में

जनसत्ता दल राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य हर्षेन्द्र सिंह (छोटे राजा) ने विगत 30 नवम्बर 2018 की लखनऊ रैली में रायबरेली जिले की व्यापक सहभागिता के लिए जिले के नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बाबागंज के ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, कौशाम्बी के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतापगढ़ सीताराम, जनसत्ता दल उ0प्र0 के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह परिहार, जामों के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, शंकराचार्य के प्रवक्ता शांडिल्य मुनि, साहित्यकार आचार्य रजनीकान्त वर्मा सहित बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने भाग यिला।
इसके पूर्व दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ सैकड़ों नौजवानों का नेतृत्व करते हुए बाबी सिंह एवं सूरज सिंह विषेन ने मुंशीगंज तिराहे पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार व विधायक विनोद सरोज का स्वागत किया एवं उन्हें समारोह स्थल तक लाए।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...