सीएचसी अजीतमल में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने फीता काटकर कोविड बूस्टर डोज अभियान का किया शुभांरभ
सभी लोग बूस्टर डोज जरुर लगवाएं
पात्र लोग जल्द लगवा लें टीका कोरोना से खुद और समाज को करें सुरक्षित – सीएमओ
औरैया। कोरोना महामारी एक बार फिर अपना सिर उठाने लगी है। जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है इस महामारी को रोकने के लिए। इसी को देखते हुए जिले में रविवार को कोरोना से मुकाबला करने के लिए एहतियाती डोज अभियान का शुभांरभ सीएचसी अजीतमल में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने फीता काट कर किया। उन्होंने खुद टीका लगवाया और समाज को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना को सिर्फ टीकाकरण द्वारा ही रोका जा सकता है इसलिए सभी लोग अपने बूस्टर डोज जरुर लगवाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि पात्र लोग अपने टीका जरुर लगवाएं। यह खुद को और समाज को भी सुरक्षित करेगा। साथ ही समाज के सभी गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समाज को कोविड से बचाव के लिए लगने वाले बूस्टर डोज के बारे में जागरुक करने के साथ ही खुद और अपने परिवार का भी टीका लगवा लें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि यह टीका 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों के लगाया जा रहा है। कोरोना महामारी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है इसको रोकने का एकमात्र विकल्प टीका ही है। इसलिए जल्द टीका लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि जिले को कुल 13409 लोगों ने टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सेकेंड डोज लगे छः माह हो गए हों वो अपने जल्द टीका लगवा लें। उन्होंने बताया की अब तक कुल 82144 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा लिया है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, यूनिसेफ से डीएमसी, यूएनडीपी से वीसीसीएम व अन्य लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर