कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ऐसे तमाम गैर जरूरी आयोजनों पर सोमवार से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जिनमें 500 या उससे अधिक लोग इकट्ठा होंगे। यह प्रतिबंध स्कूल, विश्वविद्यालय, सार्वजनिक परिवहन और हवाई अड्डे पर लागू नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की। उन्होंने लोगों से कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक माहामारी का रूप ले चुका है और उन्हें अपनी विदेश यात्राओं पर पुर्निवचार करना चाहिए।
मॉरिसन ने कहा, ”हम सभी ऑस्ट्रेलिआई नागरिकों को सलाह देते हैं कि वह अपनी विदेश यात्रा करने की जरूरत पर पुर्निवचार करें। अपनी मंजिल, उम्र अथवा स्वास्थ्य की परवाह किए बिना।” सरकार ने वायरस से बुरी तरह प्रभावित चीन, इटली, दक्षिण कोरिया और ईरान से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक को आने वाले हफ्ते के लिए भी बढ़ा दिया है।
मॉरिसन ने कहा, ” यह एक एहतियाती उपाय है। आपकी सेहत पर प्रभाव को कम करने को सुनिश्चित करने के लिए हम शुरुआत में ही कदम उठा रहे हैं। हम लोगों और उनके परिवारों की आवश्यकताओं के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं को पूरे विश्वास के साथ पहुंचाना सुनिश्चित कर सकते हैं, जिसकी उन्हें जरूरत होगी।” मॉरिसन का बयान रॉबी विलियम के मेलबर्न शो और फॉम्युर्ला वन ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री रेस जैसे कई उच्च स्तर के आयोजनों के निरस्त होने के बाद आया है।
ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 196 मामले सामने आए हैं जबकि तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।